Google Gemini AI :
तकनीकी इस दूर में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की दौड़ में लगा हुआ है| ऐसा ही कुछ AI को डेवलप करने में बड़ी-बड़ी इस रेस में सबसे आगे आना चाहती हैं| अभी हाल ही में गूगल ने भी अपना Google Gemini AI लॉन्च कर दिया है जो दुनिया का सबसे पावरफुल AI बताया जा रहा है| इसका मुकाबला सीधा ChatGPT से होगा|
गूगल द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में यह एक महत्वपूर्ण कदम है|Google DeepMind यूनिट द्वारा यह सबसे पहले AI बनाया गया है|Google Gemini AI टूल के साथ सभी प्रकार के कामों को किया जा सकता है जैसे ऑडियो, वीडियो, इमेज ,टेक्स्ट और भी बहुत कुछ|
Google Gemini AI तीन मॉडलों में लॉन्च किया गया है
1.Gemini Ultra – इस मॉडल को बेहद ही मुश्किल कार्यों के लिए डेवलप किया गया है| यह मॉडल बहुत ही पावरफुल है|
2.Gemini Pro – यह मॉडल बीच के स्तर का है| इस मॉडल के द्वारा मल्टीपल टास्क बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से संपूर्ण किया जा सकते हैं
3.Gemini Nano – कोई भी ऑन डिवाइस कम इस मॉडल के द्वारा बखूबी किया जा सकता है
Let’s go hands-on with #GeminiAI.
Our newest AI model can reason across different types of inputs and outputs — like images and text. See Gemini’s multimodal reasoning capabilities in action ↓ pic.twitter.com/tikHjGJ5Xj
— Google (@Google) December 6, 2023
Google Gemini AI टूल की सीधा टक्कर ChatGPT से बताई जा रही है| तकनीकी विशेषज्ञों की माने तो यह दुनिया का सबसे पावरफुल AI सिस्टम होगा,जो बहुत से मल्टीटास्किंग काम को करने के लिए काबिल है| इस नए AI टूल मार्केट में आने से ChatGPT पर खतरा बन रहा है| Google Gemini AI टूल के द्वारा गूगल Llama 2 को भी सीधा- सीधा टक्कर देना चाहता है|
यह भी जाने:-
OpenAI ex-CEO Sam Altman क्यों ज्वाइन किया Microsoft