Site icon Bearhuff

AI Pin: अब यह कौन सी टेक्नोलॉजी आ गई ?

AI Pin

AI Pin

AI Pin: चलिए जानते हैं इस टेक्नोलॉजी के बारे में,

AI Pin-Sam Altman के द्वारा किया गया स्टार्टअप जिसका नाम ह्यूमन (Humane) इस कंपनी ने एक AI Pin के नाम से गैजेट डेवलप किया है| जिसको आप शरीर के किसी भी भाग के एवं कपड़ों में कैरी कर सकते हैं| इसके माध्यम से आप कम्युनिकेशन भी कर सकते हैं| और लेजर टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप कहीं भी इसकी डिस्प्ले को देख सकते हैं|

AI Pin: अब क्या होगा मोबाइल फोन का

बताया जा रहा है कि इस AI Pin में चैट बोर्ड के माध्यम से आप जानकारी किसी भी पटल पर दिखाई जा सकती है इसकी वॉइस और लेजर टेक्नोलॉजी के कारण आप किसीको भी फोन ,टेक्स्ट या रीडिंग कर सकते हैं

AI Pin की कीमत

बात करें इसकी प्राइस की तो यह डिवाइस आपको ₹699 डॉलर में प्राप्त हो जाएगा| इसके साथ-साथ एक्शन प्लान भी लेना होगा सब्सिस्टेंट प्लान $24 मासिक होगा जिसमें आपको एक मोबाइल नंबर व उत्तर भी दिया जाएगा यह सुविधा अमेरिका में स्थित टी मोबाइल कंपनी के द्वारा दी जाएगी| जल्द ही यह तकनीक भारत के लिए भी उपलब्ध हो जाएगी|

AI Pin के फीचर

इस AI Pin में यूजर की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा गया है इसमें आपको स्नैपड्रेगन की चिप लगी हुई मिलेगी इसके साथ GPT-4 भी मिलेगा| यह डिवाइस सेंसर से लैस होगा इसमें आपको स्पीकर माइक्रोफोन की सुविधा भी दी जाएगी और इसमें कैमरा भी होगा इस डिवाइड के हेल्प से आप बिना में लिखें भेज सकते हैं और डिस्प्ले के लिए आप किसी भी सरफेस को अपने स्क्रीन बना सकते हैं|

यह भी जाने

मार्केट में कड़ी टक्कर देने आ गया है vivo का या स्मार्टफोन यदि आप भी हैं कमरे के शौकीन तो यह आपकी उम्मीदों पर उतरेगा खड़ा क्लिक करें|

Vivo X100 Pro 5G : जबरदस्त कैमरा,जो देगा DSLR को टक्कर

Exit mobile version