All laptop Companies
इस प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हर एक लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अपना 100% बेस्ट कर रही है हम जानते हैं कि सभी लैपटॉप कंपनियां अपने-अपने फील्ड में काफी अच्छा कर रहे हैं बट एक कस्टमर की तरफ से सोचा जाए तो जो लैपटॉप का चार्ज है उसको कैरी करने में बहुत ही प्रॉब्लम आती है और कुछ कंपनियां उसको छोटा करने में लगी हुई है बट उसका साइज अभी भी उतना कम नहीं हुआ है जिससे कि उसको कैरी करने में प्रॉब्लम ना आए सभी लैपटॉप कंपनियों को करना चाहिए यदि लैपटॉप का चार्जर का साइज कम नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उसके साइज का उसे करना चाहिए
लैपटॉप के चार्जर के साइज का उसे हम कर सकते हैं परंतु इस टेक्नोलॉजी में अभी खत्म नहीं कर सकते यदि कोई मैन्युफैक्चरिंग कंपनी चार्जर के ऊपरी सतह पर वायरलेस मोबाइल चार्जर का ऑप्शन दे दे या तो मोबाइल चार्ज करने के लिए इसी में से ही एक वायर का जुगाड़ दे दे तो यह बढ़ा हुआ लैपटॉप चार्जर का साइज कस्टमर के मोबाइल चार्ज करने काम आ सकता है और कस्टमर को अपने ऑफिस में अलग से मोबाइल चार्ज ले जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी जिससे कस्टमर बड़ी आसानी से लैपटॉप चार्जर को कैरी करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और इसका साइज भी उसे परेशान नहीं करेगा,
क्यों यह आइडिया कार्य करेगा ?
अगर हम वायरलेस लैपटॉप की बात करें तो उसके लिए भी लैपटॉप को चार्ज करने के लिए अलग से एक इक्विपमेंट करी करना पड़ेगा, क्यों ना इसके बजाय लैपटॉप के चार्जर की सतह पर वायरलेस इक्विपमेंट डाला जाए जिससे कि मोबाइल फोन आसानी से चार्ज हो जाए ,
इसके अलावा यह भी कर सकते हैं कि उसमें एक अलग से वायर फिट कर दिया जाए जिससे कि हम अपने मोबाइल को भी चार्ज कर सकें जिससे एक ही चार्जर से मोबाइल और लैपटॉप दोनों ही चार्ज हो जाए और यह चार्ज करी करने की समस्या भी समाप्त हो सकती है मुझे लगता है ऐसा करने पर इसमें खर्च काफी कम होगा परंतु जो भी कंपनी इसको करेगी निश्चित तौर पर वह अपना लैपटॉप के कस्टमर को बढ़ा देगी क्योंकि आज की डेट में लैपटॉप के चार्जर को करी करना एक बड़ी समस्या बन चुकी है जिससे हर कोई कस्टमर छुटकारा पाना चाहता है परंतु अभी तक इस दिशा में किसी ने भी काम नहीं किया है तो मुझे लगता है इस यह आइडिया जरूर काम करेगा
आज मार्केट में बहुत सारी एक से एक दिवंगत कंपनियां है hp , Lenovo, dell, sony, Asus, sumsung, Apple
**ऊपर दिए गए चित्र के माध्यम से यह समझाया गया है