Bengaluru school bomb Threat
बेंगलुरु में एक मिल के द्वारा 15 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है| जिसके कारण पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है| यह खबर फैलते ही परिवार और बच्चों में चिंता का विषय बना हुआ है|
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का एक्शन
पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं इस इस मेल की पुष्टि करने में और कड़ी जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के अनहोनी ना हो, दरअसल है सब धमकी एक मिल के द्वारा दी जा रही है| कर्नाटक के सीएम ने आश्वासन दिया है किसी के माता-पिता और बच्चों को घबराने की जरूरत नहीं है पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है| ईमेल की पुष्टि पता लगाया जा रहा है | परिवार और बच्चों के बीच दर का माहौल बना हुआ है
#WATCH | Karnataka: Bomb squad and dog squad inspect a school in Anekal after several schools in Bengaluru received threat calls pic.twitter.com/qvridib43N
— ANI (@ANI) December 1, 2023
बेंगलुरु की पुलिस प्रशासन सभी स्कूलों की जांच तथा ईमेल की पुष्टि करने में जुटी हुई है