Site icon Bearhuff

Emergency: Kangana Ranaut

emergency

Emergency : Kangana Ranaut

कंगना रनोत अपनी अगली फिल्म “इमरजेंसी” के लिए सुर्खियों में बनी हुई है| हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है, और दिलचस्प बात यह है कि जिस समय भारत में आपातकालीन स्थिति का ऐलान किया गया था इस समय फिल्म की रिलीज डेट को भी रखा गया है|

इमरजेंसी में कंगना रनौत का लुक खूब इंदिरा गांधी से मिल रहा है, जिसके कारण कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई है|

जानिए रिलीज डेट?

रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद कंगना रनौत ने Emergency फिल्म के रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है| इसमें न केवल कंगना जी इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रहे हैं बल्कि फिल्म को डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है फिल्म इमरजेंसी को लेकर फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

वही कंगना रनौत को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं| फिल्म के पोस्ट को देखते हुए लग रहा है वह एक दमदार किरदार अदा करने वाले हैं

फिल्म की रिलीज डेट 14 जून 2024 है कंगना रनौत अपने दमदार अभिनय किरदार और प्रधानमंत्री जैसे जोरदार किरदार के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे में धमाल मचाने के लिए तैयार है| कंगना रनौत ने यह जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी

ट्वीट करते हुए कंगना जी ने लिखा है भारत के अंधेरे कल के पीछे की कहानी खुलने जा रही है|

यहां क्लिक करें

कल्कि अवतार पर बनी सुपरहिट मूवी कलकी AD 2898 की रिलीज  डेट जन के लिए यहां क्लिक करें

Kalki 2898 AD : Project K-Prabhas ready to break the Records

 

 

Exit mobile version