Lalit Keshre Success StoryLalit Keshre Success Story

Lalit Keshre Success Story:-

किसान के घर जन्मे ग्रो के को-फाउंडर ललित केशरे मध्य प्रदेश के एक किसान परिवार से हैं। उन्होंने 7 साल पहले हर्ष जैन, ईशान बंसल, और नीरज सिंह के साथ मिलकर कंपनी की नींव रखी थी। ललित के पिता मध्य प्रदेश के लेपा नामक एक छोटे से गांव के किसान हैं, और उनके माता-पिता अभी भी वहीं रहते हैं। केशरे अपने दादा-दादी के साथ रहते थे और उन्होंने खरगोन में अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी की। 12वीं के बाद, केशरे ने आईआईटी एंट्रेस पास किया और फिर आईआईटी बॉम्‍बे में दाखिला लिया।  उनके मित्र हर्ष जैन ईशान बंसल नीरज सिंह ने फ्लिपकार्ट से नौकरी छोड़ने के बाद 2016 में एक नए स्टार्टअप को आरंभ करने के बारे में विचार किया और इस स्टार्टअप का नाम था GROWW APP

कस्टमर की परेशानियों को समझा

यदि आज एक्टिव यूजर की बात की जाए तो ग्रो अप में जीरोधा से भी अधिक यूजर है और यह जीरोधा कंपनी को यह ऐप पीछे छोड़ चुका है| इस मामले में ग्रो अप देश की टॉप ब्रोकिंग एप में शामिल हो चुकी है तीनों दोस्तों ने लाखों की फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़कर Groww की नींव रखी| तीनों दोस्तों ने ब्रोकिंग फॉर्म के द्वारा निवेश करने वाले ग्राहकों की प्रॉब्लम के बारे में जाना तथा groww ऐप को यूजर फ्रेंडली तथा मिनिमम ब्रोकिंग चार्ज पर लॉन्च किया जो देखते-देखते आम जनता के बीच काफी फेमस हो गया आज ग्रो अप में एक्टिव यूजर के मामले में जीरोधा को पछाड़ दिया है  ग्रो अप में साल दर साल यूजरों की संख्या बढ़ती जा रही है

क्या Groww App सुरक्षित है?

यदि आप यहां आए हैं जानने के लिए कि क्या Groww App सुरक्षित है, तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Groww एक मेड इन इंडिया स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड, आदि में पैसा इन्वेस्ट करने वाला एप्लिकेशन है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। आप Groww App की सहायता से मुफ्त में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। साथ ही, आप Groww App की मदद से म्यूचुअल फंड, गोल्ड, और फिक्स्ड डिपॉजिट में आसानी से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Groww App को नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने डेवेलप किया है। यह कंपनी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। अगर आप Groww App के साथ निवेश करना शुरू करते हैं, तो यह आपके पैसे को पूरी तरह से सुरक्षित बनाए रखेगा।

बता दूं कि Groww इंडिया का एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है, जिसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के समय में बीस हजार करोड़ रुपये से अधिक है। Groww में दुनिया के कई बड़े निवेशकों जैसे कि रिबिट कैपिटल, सेक्वोया, टाइगर ग्लोबल, आदि ने अपना पैसा निवेश किया है। इससे आप समझ सकते हैं कि Groww App आज के समय में कितना सुरक्षित है।

यह भी पड़े :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *