Learn Free HTML,CSS, JAVA Script
यदि आप भी एक बेगिनेर है और यूट्यूब चैनलों में फ्री एचटीएमएल सीएसएस जावास्क्रिप्ट सीखने के लिए यूट्यूब वीडियो ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो चुके हैं, तो आपके लिए है एक सुनहरा मौका जहां पर आपको यह सभी वीडियो एक ही जगह मिल जाएगी और आपको बार-बार सर्च नहीं करना पड़ेगा| सभी बिगनर लर्नर को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का श्रेय श्री प्रशांत सर को जाता है|
Why Beginner need this platform
प्रशांत सर के यूट्यूब चैनल के जरिए आपको सभी कोडिंग के ट्यूटोरियल एक ही जगह युटुब पर मिल जाएंगे| जिससे विद्यार्थियों का टाइम भी बचेगा और वह बेहतरीन ढंग कोई भी लैंग्वेज सीख पाएंगे|दूसरी खास बात यह है इन सभी वीडियो में प्रशांत सर हिंदी भाषा का उपयोग करके सभी कोर्स को पूरी डिटेल के साथ समझते हैं
Who is Prashant Jain ?
प्रशांत जैन सर अमेजॉन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों का 10 साल से भी अधिक का एक्सपीरियंस है| हाल ही में इन्होंने अपना करोड़ का पैकेज छोड़कर एक युटुब चैनल ओपन किया है| जिसके माध्यम से यह लाखों स्टूडेंट को कोडिंग की रियल टाइम एक्सपीरियंस देना चाहते हैं| यह भारत के कोने-कोने मैं उन स्टूडेंटों तक पहुंचाना चाहते हैं जिनके पास रिसोर्स की कमी है परंतु उनके मन में कुछ कर गुजरने की चाह है| यह एक बहुत सुनहरा मौका है जो विद्यार्थी किसी भी प्रकार की कोडिंग सीखना चाहते हैं|
Course
यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप प्रशांत जैन सर से HTML, DHTML, JAVA,CSS, React & Redux आदि बहुत से कोर्स सीख सकते हैं|
Project Oriented
प्रशांत सर अपने सभी विद्यार्थियों को यूट्यूब के जरिए पूरी डिटेल में तो समझते ही हैं साथ ही साथ इनको समझाने का तरीका भी बहुत ही आसान और रोचक है|यह इसके साथ एक प्रोजेक्ट एग्जांपल भी लेकर चलते हैं जिससे विद्यार्थियों यह अनुमान लगा सके की बाजार मैं क्लाइंट क्या-क्या डिमांड करते हैं, इस प्रोजेक्ट के एग्जांपल से विद्यार्थी आने वाली कठिनाई और उसका सॉल्यूशन का भले भांति अनुमान लगाने में सक्षम होंगे|
Provide Notes नोट्स
प्रशांत सर द्वारा यहां पर सभी विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त नोट भी प्रोवाइड किए जाते हैं| जो की बिल्कुल फ्री है, जिसके कारण स्टूडेंट उनकी वीडियो को बहुत पसंद करते हैं और उनकी लोकप्रियता यूट्यूब चैनल पर बढ़ती ही जा रही है|
Certification
अंत में यदि आपके आप उनके वीडियो देखकर संतुष्ट हो जाते हैं तो आप इनके सर्टिफिकेशन के लिए भी इनरोल कर सकते हैं यह सर्टिफिकेशन भी बिल्कुल फ्री होगा इसके लिए आपको एक छोटे से ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा, यदि आप यह टेस्ट क्लियर कर देते हैं तो आपको फ्री में GITHUB का एक सर्टिफिकेशन भी दिया जाएगा|
Youtube Channel: KG Coding by Prashant Sir
दोस्तों यदि आप भी चाह रखते हैं कोडिंग में अपना करियर बनाने की तो अभी जाकर सब्सक्राइब करें| प्रशांत जैन सर के इस चैनल KG Coding by Prashant Sir को| और फ्री में सीखें यह सब कोर्स एक ही जगह पर और सर्टिफिकेशन के साथ और खास बात यह है प्रोजेक्ट प्रैक्टिस भी करिए|
ऊपर दिए गए यूट्यूब चैनल के लिंक पर जाकर आप सभी इनफॉरमेशन प्राप्त कर सकते हैं आशा करते हैं सभी दर्शकों एवं विद्यार्थियों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी सब्सक्राइबर बटन दबाकर या हमारे पेज को शेयर करके हमें बढ़ावा दें|
यह भी जाने