POCO X6POCO X6

POCO X6 and POCO X6 Pro

पोको की एक सीरीज के यह दोनों फोन भारत में जल्द ही लांच होने वाले हैं| सूत्रों की माने तो यह फोन आपको मार्केट में 11 जनवरी तक देखने को मिल जाएंगे इसके टीचर में ब्रांड एंबेसडर हार्दिक पांडे को लिया गया है जिन्होंने अपने हाथ में पोको x6 सीरीज का फोन पड़ा हुआ है इसमें आपको बता दे 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा| हाल ही में इसका टीजर सामने आया है जिसमें इसके ब्रांड एंबेसडर हार्दिक पांडे है|

POCO X6 and POCO X6 Pro स्पेसिफिकेशन

बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Dimensity-8300 Ultra, होगा ,दमदार प्रक्रिया के साथ यह एक 5G फोन होगा,इस फोन में आपको दो वेरिएंट मिल जाएंगे POCO X6 तथा POCO X6 Pro, इस फोन का प्रोसेसर काफी दमदार है| जो आपके डेली रूटीन के बाद को अच्छे से हैंडल करने में कैपेबल है|यह फोन आपको मार्केट में कई कलर ऑप्शन में मिल जाएगा| जिसमें येलो, ब्लैक, ब्लू, व्हाइट जैसे कई कलर ऑप्शन है

POCO X6
POCO X6

अफवाहों के अनुसार, इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन होगी जिसमें 1800 निट्स की शीर्ष चमक, 120Hz का रिफ्रेश रेट, और 1920Hz PWM उच्च-फ्रीक्वेंसी डिमिंग होगा। इसके पीछे ग्लास या वीगन लेदर का बैकिंग होगा, साथ ही प्लास्टिक फ्रेम भी होगा। स्टोरेज के लिए यह 512GB तक, और रैम में 12GB तक का विकल्प होगा। इसमें 64MP की प्राइमरी कैमरा, 8MP की अल्ट्रा-वाइड, और 2MP की मैक्रो कैमरा होंगे। फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग सुविधा होगी।

लॉन्च डेट Poco X6

टीचर के अनुसार इसकी लॉन्च डेट 11 जनवरी है 11 जनवरी से आप इस फोन को बुक कर सकते हैं|

क्या रहने वाली है प्राइस?

बात करें इसके प्राइस की POCO X6 और X6 Pro को Amazon दुबई वेबसाइट पर AED 1149 (USD 312 / लगभग रु. 26,065) और AED 1299 (USD 353 / लगभग रु. 29,490) में दर्ज किया गया है, जो 12GB + 512GB मॉडल के लिए है| भारत में इसके प्राइस की कीमत में ज्यादा डिफरेंस नहीं हुआ लगभग यह आपको इसी रेट प्राइस पर ऑनलाइन देखने को मिलेगा|

यह भी जाने
यदि आप भी लेना चाहते हैं सैमसंग का प्रीमियम फोन वह भी बजट प्राइस पर तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Samsung Galaxy प्रीमियम फोन अब बजट में

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *