Royal Enfield New Model Shotgun 650Royal Enfield New Model Shotgun 650

Royal Enfield New Model -Shotgun 650:

जल्द ही अगले साल जनवरी 2024 आपको रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल सड़कों पर तबाही मचाते हुए दिखेगा| जैसा इस मॉडल का नाम है शॉट गन 650 वैसे ही यह दमदार भी है| यह मार्केट में अपने पावरफुल इंजन 650 में लांच होगी| बात करें इसके लुक की मोटरसाइकल शॉट गन 650 के बारे में बताएं तो बॉबर स्टाइल की है जो बेहद ही इसे एक अलग रूप देता है|

बॉबर के कारण इसकी लंबाई में भी इजाफा देखा गया है|इस मोटरसाइकल की लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और 1105 एमएम ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1465 एमएम का है। देखने में कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश शॉट गन 650 में 647.95 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 47.65 पीएस की मैक्सिमम पावर और 52 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

 

केवल 25 लोग खरीद पाएंगे:

रअसल शॉट गन 650 मॉडल की कुछ मोटरसाइकिलों को रॉयल एनफील्ड की फैक्ट्री में हाथों के द्वारा मैन्युअल पेंट किया गया है| जिसके कारण यह 25 मोटरसाइकिल है स्पेशल बन जाती हैं| इसमें कुछ चुनिंदा ग्राहकों को लॉटरी सिस्टम के द्वारा यह मैन्युअल पेंट वाली मोटरसाइकिल दी जाएगी| ग्राहकों का सिलेक्शन लॉटरी सिस्टम द्वारा किया जाएगा इसमें ग्राहक को बुकिंग तथा अपना नाम दर्ज करना होगा|सूत्रों की माने तो इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 3 लाख से 3.50 के बीच में होने वाली है|

Royal Enfield New Model Shotgun 650 की  विशेषताएं:-

Specification Value
Engine 648 CC
Max Power 47.65 PS @ 7250 rpm
No Of Gears 6-Speed
Tyre Type Tubeless

 

यह भी जाने:-

River Indie e-scooter : अगर आप भी तलाश में है शानदार लुक और मजबूत डिजाइन के

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *