Samsung Galaxy बजट फोन
नमस्कार पाठको,Samsung Galaxy ने हाल ही में भारत में दो मॉडल नए लॉन्च किए हैं , दो जबरदस्त वेरिएंट फोन जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और साथ में ही जबरदस्त फीचर भी देखने को मिलेंगे जो किसी प्रीमियम वाले फोन में मिलते हैं|
Samsung कंपनी ने भारत में दो मॉडल लॉन्च किया है Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G जिनके फीचर्स लगभग समान है Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G भारत में लॉन्च हो चुके हैं। इन दोनों डिवाइसेज का लॉन्चिंग 21 दिसंबर को भारत में होना था, परंतु बाद में यह 26 दिसंबर को हुआ। इनमें 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा जैसे मुख्य फीचर्स हैं। दोनों मोबाइल्स का डिजाइन और लुक मिलता-जुलता है। ये Galaxy A14 5G और Galaxy A24 5G के अगले वर्जन के रूप में प्रस्तुत हुए हैं, लेकिन सैमसंग ने इन पर कोई विशेष अपग्रेड नहीं किया है।
Samsung Galaxy A25 5G के जबरदस्त फीचर्स
Galaxy A25 5G का 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले 1080 x 2408 पिक्सल के रेजलूशन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में सुपर AMOLED पैनल है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन शामिल है। 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट से उपयुक्त डिस्प्ले की सुविधा है। इसका डिस्प्ले 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता को बेहतर दृश्य अनुभव मिलता है। 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज का इस फोन ने समर्थन किया है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड से विस्तारित कर सकते हैं। सैमसंग ने इस डिवाइस के लिए इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर का चयन किया है, जो तेज़ी और प्रदर्शन में सुधार लाने में मदद करता है।
इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाएगा जिसका में कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा ही है ओस फीचर का सपोर्ट भी करता है इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइल्ड अल्ट्रा कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मिल जाएगा इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा जहां तक बैटरी की बात करें 5000 माह की बैटरी तथा चार्ज में यूएसबी टाइप C तथा एंड्रॉयड 13 में ONEUI5 पर काम करता है
Samsung Galaxy A15 5G के फीचर्स
इसमें Mediatek Dimensity 6100+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। साथ ही, 50MP OIS कैमरा के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी उपलब्ध है। बाकी फीचर्स में दोनों फोन में कोई विशेष अंतर नहीं है। इस डिवाइस में Galaxy A25 5G से मिलते हुए फीचर्स हैं। यहां अंतर केवल प्रोसेसर और अल्ट्रा वाइड कैमरा में है
Power-packed awesome features & performance in new #GalaxyA25|15 5G
https://t.co/maFNEOByfr— Samsung India (@SamsungIndia) December 26, 2023
भारत में कितनी है कीमत?
Samsung Galaxy A25 5G का 8GB RAM + 128GB संस्करण 26,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, 8GB RAM + 256GB संस्करण कीमत 29,999 रुपये है
Samsung Galaxy A15 5G का 8GB RAM + 128GB संस्करण 19,499 रुपये में दिया जा रहा है, जबकि 8GB RAM + 256GB संस्करण कीमत 22,499 रुपये है
कलर ऑप्शन
Samsung Galaxy A25 5G फोन में आपको लगभग तीन कलर वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे जिसमें ब्लू येलो ब्लू ब्लैक का कंबीनेशन मिल जाएगा वही बात करें Galaxy A15 5G के कलर की तो इसमें आपको ब्लू ब्लैक ब्लू लाइट ब्लू तीन कलर मिलेंगे| जो देखने में खूबसूरत है| इस बार सैमसंग में कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही अच्छा रखा है जो देखने में आकर्षक भी लगता है|
डिस्काउंट
यदि आप इन दोनों फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको एसबीआई कार्ड के जरिए लगभग 3000 तक की छूट मिल सकती है
जल्द ही आने वाली है यह टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करें