Top 5 upcoming Movie 2024:
-
- वेलकम टू द जंगल (Welcome to the jungle)
यह मूवी 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी इस मूवी में आपको बॉलीवुड के कई स्टार देखेंगे जिसमें में लीड में अक्षय कुमार दिशा पटानी अनिल कपूर और जैकी जैकलिन जैसी खूबसूरत स्टार देखेंगे|इस फिल्म में सुनील शेट्टी संजय दत्त अन्य सितारे भी नजर आएंगे वेलकम टू द जंगल मूवी का संगीत मीत ब्रदर द्वारा तैयार किया गया है| फिल्म ज्योति देशपांडे एंड फिरोज द्वारा बनाई गई है|इस फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ने जियो|स्टूडियो के बैनर तले किया गया है।
2.बड़े मियां छोटे मियां (bade Miyan Chote Miyan)
सूत्रों की माने तो यह फिल्म अगले साल 2024 में ईद के समय रिलीज हो सकती है इस फिल्म के निर्माण करता वासु घबराने और जैकी भगनानी जी हैं यह फिल्म प्रोडक्शन हाउस पूजा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है बताया जा रहा है फिल्म एक जबरदस्त एक्शन सीन के लिए जानी जाएगी इस फिल्म में अक्षय कुमार एवं टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे| इनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी दिखाई देंगे आशंका जताई जा रही है यह हित एक्शन मूवी होगी|
3.सिंघम अगेन (Singham again)
फिर से एक बार रोहित शेट्टी और अजय की जोड़ी धमाल मचाने आ रही है सिंघम के सभी सीक्वल जनता ने काफी ही पसंद किया है इस फिल्म के लिए दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं सूत्रों की माने तो यह 2024 में स्वतंत्रता दिवस के दिन सिनेमाघर में दिखाई दे सकती है अभी तक की सिंघम की सभी सीक्वल हिट रहे हैं जिसके कारण पब्लिक में इसका सीक्वल के लिए उत्साह बना हुआ है
4. स्त्री 2 (Stree 2)
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म स्त्री 2 बहुत ही धमाकेदार होने वाली है| ‘स्त्री 2′ की रिलीज डेट 30 अगस्त, 2024 है। इसके पोस्टर और टीचर से पता लग रहा है कि यह फिल्म सिनेमाघर में सभी के रोंगटे खड़े करने वाली है। स्त्री 2’ को जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है|स्त्री 2 में इस कैप्शन को “ओ स्त्री हमारी रक्षा करें” लिखा हुआ है।
5.फाइटर (Fighter)
जनता के बीच इस मूवी के लिए खास उत्साह देखा जा रहा है| इस फिल्म में पहली बार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े फिल्म सितारे देखेंगे जो पहली बार बड़े पर्दे में एक साथ है| Fighter Teaser Out होते ही टीचर पर लाखों व्यू आ चुके हैं| इस फिल्म में जनता को रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के लुक बेहद ही पसंद आ रहा है|सूत्रों की माने फाइटर फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2024 में रिलीज होगी| इस टीचर में दोनों कलाकार जेट चलते हुए दिखे| फाइटर के टीचर से अंदाजा लगाया जा सकता है यह एक धांसू एक्शन मूवी होगी जो दर्शकों को खूब भी पसंद आएगी|फाइटर फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है जिसका बजट ढाई सौ करोड़ के करीब बताई जा रहा है|
यह भी जाने: