Vivo X100 Pro 5GVivo X100 Pro 5G

Vivo X100 Pro 5G

जी हां दोस्तों ,अगर आप भी हैं कैमरा के शौकीन तो इंतजार करिए वीवो स्मार्टफोन की एक X100 सीरीज इंडिया में जल्द ही लांच होने जा रही है| यह फोन अपने कमरे के कारण चर्चा में है| बताया जा रहा है इसका कैमरा डीएसएलआर को टक्कर देगा, वो ने कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए ZISS के साथ कोलैबोरेशन करके एक बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन में फिट करने की कोशिश की है| अब देखना यह होगा कि भारतीय मार्केट में यह फोन अपना क्या जलवा दिखता है|

Camera Quality

वो के इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देगा जो डीएसएलआर जैसे कैमरे को टक्कर देने के लिए तैयार है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रावाइड कैमरा होगा और 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा जो 4.3x तब का डिजिटल ज़ूम कर सकता है|बात करें इसकी सेल्फी की तो इसमें सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस के साथ होगा|कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए ZISS के साथ कोलैबोरेशन करके एक बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन में फिट करने की कोशिश की है
VIVO X100 PRO
VIVO X100 PRO

Vivo X100 Pro 5G Processor

बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Dimensity 9300 दिया गया है| यह 8 Core का बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है| यह प्रोसेसर काफी हाईटेक और पावरफुल है जो Vivo x100 Pro 5G की परफॉर्मेंस को उच्चतम करने में सक्षम है|

IP rating & Battery

Vivo X100 Pro 5G की आईपी रेटिंग IP68 है तथा इसकी बैक बैट्री कैपेसिटी का 5400 है|dust/water resistant (up to 1.5m for 30 mins) इस फोन की आईपी रेटिंग भी बहुत खास है जो आपके फोन को दस्त और वाटर से प्रोटेक्ट करेगी| एक अच्छी आईपी रेटिंग फोन की ड्युरेबिलिटी बढ़ा देती है|फोन के साथ 100 वाट का फ्लैश चार्ज यूएसबी USB Type-c सी केबल मिलता है,जो आपके फोन को 100% चार्ज करने में केवल 35 मिनट ही लगाएगी |
Vivo X100 Pro 5G
Vivo X100 Pro 5G
 

Vivo X100 Pro 5G Launch Date & Price

भारत में यह फोन 14 दिसंबर को लॉन्च हो जाएगा अभी यह केवल सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है वीवो कंपनी Vivo X100 Pro 5G फोन को ग्लोबल लॉन्च करने में लगी हुई है|अनुमान लगाया जा रहा है, भारतीय बाजार में इसके बेस मॉडल की कीमत ₹45000 तथा टॉप मॉडल की कीमत करीबन ₹57000 बताई गई है|

Vivo X100 Pro 5G Specification

Features Specifications
Model Name Vivo X100 Pro 5G
RAM 12 GB
Internal Storage 256 GB
GPU/CPU Processor MediaTek Dimensity 9300, Octa core (3.25 GHz, Single Core + 2.85 GHz, Tri core + 2 GHz, Quad core)
Battery 5400 mAh
Charger 100W Flash Charging With USB Type-C Cable
Display Screen 6.78 inches AMOLED Display 1260×2800 Px, Px Density (453 PPI) 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole Display
Rear Camera 50 MP Wide Angle Primary Camera, 50 MP Ultra Wide Angle Camera, 50 MP Telephoto (4.3x Optical Zoom Camera) 8K @30fps Video Recording Available
Front Camera 32 MP Wide Angle Camera
Flashlight LED
SIM Card Dual
Supported Network 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint Lock Available
Face Lock Available
Colour Option Star Trail Blue, Sunset Orange, Chen Ye Black & White Moonlight
  यह भी जाने भारतीय बाजार में अब कौन और कौन से मोबाइल आने वाले हैं इसके लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *