चलिए जानते हैं फेमस यूट्यूब टेक्निकल गुरुजी के बारे में उनके नेटवर्क और कार कलेक्शन

(शिक्षा)  B.Tech कंप्यूटर साइंस कोर्स बिट्स पिलानी (BITS)  M.Tech भी पूरा किया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद, 2012 में वह दुबई गए उन्होंने माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स का कोर्स किया

गौरव चौधरी यूट्यूब के अलावा दुबई पुलिस के लिए कार्य करते हैं| वह दुबई की पुलिस के लिए सिक्योरिटी सिस्टम इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं  

उन्होंने अपने YouTube चैनल और व्यापार के माध्यम से लगभग 369 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई हैं 

गुरूजी  की लग्जरी एवं शानदार गाडि़यों का कलेक्‍शन 

रॉल्‍स रॉयस घोस्‍ट (Rolls Royce Ghost)8 करोड़ 2.मैक्‍लॉरेन जीटी (McLaren GT)4.75 करोड़,3.रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue)2.10 करोड़ ,4.पोर्श पैनामेरा जीटीएस (Porsche Panamera GTS)1.90 करोड़5.पोर्श पैनामेरा (Porsche Panamera)1.89 करोड़6.मर्सिडीज बेंज जी-क्‍लास (Mercedes Benz G-Class)1.72 करोड़7.मर्सिडीज बेंज 500एमएल (Mercedes Benz 500ML)81.70 लाख8.ऑडी ए6 (Audi A6)68 लाख9.महिंद्रा थार (Mahindra Thar)15.54 लाख