Upcoming IPO 2024Upcoming IPO 2024

Upcoming IPO 2024 जानिए नए साल की शुरुआत में कौन-कौन से नए आईपीओ मार्केट में आ रहे हैं?

पिछले साल की तरह ही इस बार भी नए साल में कंपनियों की आईपीओ की भरमार रहने वाली है| इस साल पर आपको टाटा जैसी दिग्गज कंपनियां आईपीओ को लॉन्च करते हुए दिखेंगे| यदि पिछले साल आप किसी कारणवश IPO में निवेश नहीं कर पाए तो यह वर्ष आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है| क्योंकि इस साल भी बहुत से दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ के लिए किस्मत को आजमा सकती है| चलिए जानते हैं कि जनवरी में कौन से आईपीओ मार्केट में आने वाले हैं|

Jyoti CNC Automation IPO

यह गुजरात की कंपनी है जल्द ही यह कंपनी 1000 करोड रुपए का आईपीओ मार्केट में लाने वाली है चलिए जानते हैं इस कंपनी की डिटेल्स ताकि आपको आईपीओ लेने में आसानी हो सके|यह गुजरात की कंपनी है जो इसरो जैसे भारत की दिग्गज कंपनियों के लिए काम करती है| यह कंपनी सीएनसी मशीन बनाने में एक्सपर्ट है| जो कई क्षेत्रों में उपयोग होती है

CNC

IPO Opening Date:

इस साल का पहला आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा इस आईपीओ में आप 9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक पैसे लगा सकते हैं सूत्रों की माने तो शेर का प्राइस बैंड 315 से लेकर 331 के रूप में तय किया गया है वहीं इसका लोट साइज की बात करें तो यह 45 शेयर तक का तय किया गया है इसमें रिटेल निवेशक यानी 45 शेयर खरीद सकते हैं जिसकी अधिकतम सीमा 13 लौट तक होगी इसकी न्यूनतम धनराशि 14895 खर्च करने होंगे और कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर है|

कंपनी का कारोबार

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंपनी डिफेंस मेडिकल एयरोस्पेस जैसे कई सेक्टरों के लिए सीएनसी मशीन बनती है सीएनसी मशीन का उपयोग कई सेक्टर में किया जाता है पिछले साल मुनाफे की बात की जाए तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15.06 इसका कारोबार भारत के अलावा और कई देशों में भी फैला हुआ है| इस कंपनी के कस्टमर -इसरो ,तुर्किश एयरोस्पेस ,टाटा एडवांस सिस्टम ,रोलेक्स रिंग्स, हर्षा इंजिनियर्स,आदि जैसी कंपनियां इसके कस्टमर है|

OLA electrical IPO

ओला इलेक्ट्रिक जैसी दिग्गज कंपनी भी इसी साल मार्केट में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है सूत्रों की माने तो कंपनी आईपीओ के जरिए 700 से 800 मिलियन डॉलर जताने के लिए तैयार खड़ी है ओला ने सेबी के पास इसके लिए ड्रॉप फाइनल कर लिया है| OLA की मार्केट वैल्यू ऑफ़ भी एक बड़े आंकड़ों में आंका जा सकता है ,जो निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न देने में सक्षम है|

OLA

क्या करती है कंपनी?

OLA कंपनी एक भारतीय राइड शेयरिंग कंपनी है इसके साथ-साथ यह फूड डिलीवरी में भी शामिल है टैक्सी 2 पियर राइड शेयरिंग में भी शामिल है यह कंपनी बेंगलुरु की है और यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी बनती है| जिसका भारत में अच्छा खासा मार्केट शेयर है टू व्हीलर के मामले में|

यह भी जाने
यदि आप अपने आईपीओ का अलॉटमेंट का स्टेटस जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

TO CHECK Allotment Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *